राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में हरदा स्थित पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से पूरे राज्य में गम का माहौल है। वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।वहीं घटना में घायल लोगों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
ITI कॉलेज तक पहुंची धमाके की गूंज, छात्रों में मची अफरा-तफरी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी का बयान जारी किया गया है। इसमें लिखा गया- ‘मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।
प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा हादसे में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। घटना की जांच के निर्देश भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए हैं। हरदा हादसों को लेकर जांच समिति का गठन किया है। अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान जांच कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं।