राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे के घायलों से मुलाकात की। सीएम ने हॉस्पिटल पहुंचकर जख्मी लोगों से बातचीत की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। इधर, अग्नि दुर्घटना के दौरान गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
सीएम मोहन मंगलवार की शाम हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी विभाग और आईसीयू पहुंचकर हरदा विस्फोट हादसे में घायल हुए नागरिकों से भेंट कर उनका हाल-चाल पूछा। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी प्राप्त कर घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चिकित्सकों से कहा कि घायलों के बेहतर उपचार में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। वहीं घायलों को आश्वस्त किया कि उनका अच्छे से अच्छा इलाज होगा। घायलों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। CM ने हरदा हादसे में घायल जितेंद्र, महबूब शाह, महेंद्र कुशवाहा, दिनेश सोनी, राम सजीवन, अमीना, बाबूलाल और शोभाराम से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य और उपचार का हालचाल लिया।
डॉ यादव के हमीदिया अस्पताल पहुंचने पर हरदा हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है। ये सब शीघ्र स्वस्थ हो जाएंगे। आपको बता दें कि हरदा के बैरागढ़ के मगरदा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए। इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि 100 से अधिक घायल है।
लापता की तलाश के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
अग्नि दुर्घटना के दौरान गुमशुदा की तलाश के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर आप संपर्क कर सकते हैं।
- हरदा एसडीएम के.सी. परते के दूरभाष नंबर 9425042205
- हरदा तहसीलदार लवीना घाघरे के दूरभाष नंबर 7509756213
- राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री के दूरभाष क्रमांक 8770162348
- पटवारी झनकलाल पंवार के दूरभाष क्रमांक 9746489702
- पटवारी उदयसिंह उइके के दूरभाष क्रमांक 9977360806 पर संपर्क किया जा सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक