हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Harda Factory Explosion) से आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई है. 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. फैक्ट्री के आसपास सड़क पर भी कुछ शव पड़े हुए दिख रहे हैं. 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इधर घटना को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई. हादसे पर मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है.
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मंत्री उदयप्रताप सिंह जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं. भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है.”
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है. NDRF, SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है.
हादसे पर पूर्व सीएम ने जताया दुख
हादसे पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ”हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से इस हृदयविदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.”
बता दें कि मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद से हड़कंप मच गया है. एक के बाद एक हुए कई ब्लास्ट से अफरातफरी मच गई. घटना में 8 लोगों की मौत होने की खबर है. यह आंकड़ा बढ़ सकता है. जबकि 70 से अधिक लोग घायल हैं. कई घर तहस-नहस हो गए हैं. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक