भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में हुए भीषण हादसे का गुनहगार राजेश अग्रवाल और उसके भाई सोमेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल हादसे के बाद अपने भाई के साथ दिल्ली फरार हो रहा था। वह उज्जैन के रास्ते मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे से आगे बढ़ रहा था। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मक्सी में दबिश दी, लेकिन अग्रवाल वहां से निकल चुका था। इसके बाद एक टीम ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हाईवे पर उसे पकड़ लिया।

13 लोगों की मौत

दरअसल, मंगलवार को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के कई वीडियो भी सामने आए। विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए। इस दर्दनाक घटना में अब तक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

हरदा हादसे के बाद पटाखा दुकान पर छापा: लाखों का माल जब्त, फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद प्रशासन अलर्ट

125 से अधिक घायल

सूत्रों के मुताबिक, इस दर्दनाक घटना में करीब 140 लोग प्रभावित हुए हैं। 125 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे मे कई लोगों के चीथड़े उड़ गए। मौके की तस्वीर काफी हृदय विदारक थी। बताया जा रहा है कि मौतों के आंकड़े में इजाफा हो सकता है। बीच-बीच में अभी पटाखे की आवाज आ रही है। स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर आक्रोश है। कई परिवारों के लोग लापता है। चश्मदीदो का दावा कई लोग मलबे में अभी भी दबे हुए है।

कल हरदा जाएंगे सीएम मोहन: पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल हुए लोगों से करेंगे मुलाकात, कहा- किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा, जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लिया और तीन सदस्यीय जांच समिति के गठन के आदेश जारी किए। मध्य प्रदेश सरकार ने तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया है। गृह वाक्य प्रमुख सचिव संजय दुबे की अध्यक्षता में समिति हादसे की जांच करेगी। जयदीप प्रसाद आईपीएस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आरके मेहरा को सदस्य बनाया गया है।

हमीदिया अस्पताल पहुंचे CM मोहन: हरदा हादसे के घायलों से की मुलाकात, गुमशुदा की तलाश के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी…

CM ने हादसे की ली जानकारी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में हरदा के हादसे की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। हरदा कलेक्टर और भोपाल कमिश्नर जो हरदा में ही है उनसे विस्तृत चर्चा कर घायलों के उपचार की जानकारी प्राप्त की। CM ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में प्रतिवेदन भेजें, उनके जिले में संचालित पटाखा फैक्ट्री का संचालन नियम अनुसार हो रहा है कि नहीं ?

कैसे मिलता है पटाखा फैक्ट्रियों को लाइसेंस: जानिए इसके नियम, हरदा ब्लास्ट के बाद जानना आपके लिए बेहद जरुरी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर दु:खद जताया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कांग्रेस ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने हरदा की घटना के कारण विधायकों का डिनर कैंसिल कर दिया। वहीं पीसीसी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H