स्पेशल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वे रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। दरअसल, हरदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने मंडियों को बंद रखने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। राज्यसभा सांसद ने चुनाव आयोग के साथ ही प्रशासन अफसरों से भी सवाल पूछा है।

कलेक्टर को SP ने लिखा पत्र

हरदा एसपी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि PM मोदी के कार्यक्रम के दौरान शहर में ज्यादा संख्या में लोगों आएंगे। जिले की कृषि उपज मंडियों में आने-जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मुख्य मार्गों से गुजरती हैं, जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहेगी। इसलिए 24 अप्रैल को जिले की कृषि उपज मंडियों को बंद रखने के लिए निर्देशित करें।

बहनजी, भैयाजी, मतदान किया क्या..? लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद BJP ने बदली रणनीति, बनाया ये एक्शन प्लान

कांग्रेस ने पूछा सवाल

इस पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर हरदा SP के लेटर को शेयर कर लिखा- क्या हरदा या अन्य शहर में इस तरह कृषि उपज मंडी I.N.D.I.A अलायन्स के वरिष्ठ नेताओं के मीटिंग के लिए प्रशासन करेगा ? या मीटिंग ही सीमित करने आदेश देगा, जैसे रामलीला ग्राउंड दिल्ली में कंडीशंस लगाई थी। क्या मप्र में प्रशासन चुनाव लड़ा रहा है। विवेक तन्खा ने यह भी पूछा- क्या निजी लैंड में राजनीतिक रैली प्रशासन के आश्वासन में कराई जा सकती है। क्या यह चुनाव आयोग का क़ानून है। प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था PM की ज़रूर करता है। शासन के प्रयास और खर्चे में इलेक्शन स्थल बीजेपी को उपलब्ध कराना ECC के विपरीत है।

PM के रोड शो को लेकर कही ये बात

कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर प्रशासनिक अफसरों से भी सवाल पूछा है। उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधान मंत्री का पद बहुत सामान्य है। लोग सामान्य रूप से रोड शो व रैलीज़ में पहुंचते है। हरदा में निजी ज़मीन बिना परमिशन के टेक ओवर कर ली प्रशासन ने। मंडी बंद कर दी। भोपाल में निजी व सरकारी स्कूल को आदेशित किया और दवाब बना रहे है इस गर्मी में स्टूडेंट्स रोड शो में भेजे। Not Fair…मुझे तमाम जानकार सूत्रों से विश्वसनीय और 100 प्रतिशत सही जानकारी मिली है कि सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज को प्रशासनिक अधिकारी फोन पर आदेश दे रहे हैं। इस भीषण गर्मी में स्टूडेंट्स को रोड शो का हिस्सा बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका: नगर पालिका अध्यक्ष समेत 3 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिलाई सदस्यता

BJP ने किया पलटवार

कांग्रेस के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रशासन प्रोटोकॉल के हिसाब से निर्णय लेता है। प्रधानमंत्री का अपना प्रोटोकॉल रहता है। अगर पीएम मोदी के किसी कार्यक्रम में ऐसा प्रोटोकॉल होगा तो प्रशासन वैसा फैसला लेगा।

24 अप्रैल को आएंगे प्रधानमंत्री

आपको बता दें कि PM मोदी 24 अप्रैल को राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे। भोपाल में पीएम का करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। ओल्ड विधानसभा से रोशनपुरा अपेक्स बैंक तक रोड शो करेंगे। इस दौरान तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन से निगरानी की जाएगी। एयरपोर्ट से लेकर रोड शो रूट तक 2000 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H