Bihar News: पालीगंज के खिरीमोड़ थाने के कोड़िहरा में सड़क निर्माण में लगी निजी कंपनी से लेवी मांगने और नहीं देने पर सड़क निर्माण में लगे कंपनी के जेसीबी को जला देने का आरोपी हार्डकोर नक्सलियों में सुमार राम इकबाल मोची उर्फ मधीर मोची को एसटीएफ की टीम ने उसके घर मसौढ़ी थाने के दिघमा गांव से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली का संबंध पूर्व में नक्सली संगठन से एमसीसी से रहा है. उसके खिलाफ मसौढ़ी, किंजर, खिरीमोड़ सहित अरवल जिले के कई थानों में उसके खिलाफ रंगदारी व लेवी मांगने के अलावा जेसीबी मशीन में आग लगाने का मुकदमा दर्ज है. 

ग्रामीण सड़क का निर्माण 

खिरीमोड़ थानाध्यक्ष प्रवीण रंजन ने बताया कि हार्डकोर नक्सलियों में सुमार राम इकबाल मोची के खिलाफ खिरीमोड़ थाने में लेवी मांगने और सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को जलाने की प्राथमिकी सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार विवेकानंद सिंह ने वर्ष 2019 में दर्ज कराई थी, तब से आरोपी फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि ठेकेदार की ओर से पुलिस को प्राप्त आवेदन के अनुसार उस समय ग्रामीण कार्य विभाग के सौजन्य से खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के जीवन बिगहा से लेकर खुशडिहरा तक ग्रामीण सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. 

आग के किया हवाले 

उस निर्माण कार्य में जेसीबी की भी सहायता ली जा रही थी. काम जोरशोर से चल रहा था. एक दिन माओवादी संगठन की ओर से कार्यस्थल पर लेवी की मांग करते हुए पर्चा साट दिया गया था. पर्चा के माध्यम से नक्सलियों ने ठेकदार को धमकी दी थी कि यदि समय पर लेवी का भुगतान नहीं किया गया, तो ठेकेदार अंजाम भुगतने को तैयार रहे. पर्चा साटे जाने के दो दिन बाद ही अंधेरी रात का फायदा उठाते हुए सड़क निर्माण में जुट जेसीबी को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया था.  

पुलिस ने पकड़ा

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को पता चला था कि आरोपी नक्सली अपने गांव में ही पहचान छुपाकर रह रहा है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे उसके घर से दबोच लिया. हालांकि मधीर मोची को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी. वह भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे उसके घर में दबोच लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Job News: बिहार होमगार्ड भर्ती के फॉर्म का लिंक हुआ एक्टिव, जानें ले कैसे करें अप्लाई