अहमदाबाद। कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हार्दिक पटेल ने एक बार फिर अपने बयान के जरिए कांग्रेस को संकट में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी मजबूत है, क्योंकि उनके पास नेतृत्व और समय रहते ही सही निर्णय लेते हैं. उन्होंने कहा कि दुश्मन की ताकात को स्वीकर करना चाहिए. वे शक्तिशाली हैं और दुश्मनों को कभी भी कमजोर नहीं आंकना चाहिए. 

हार्दिक पटेल यहीं पर नहीं रुके उन्होंने भगवान राम को मानते की बात कहते हुए अपने पिता के मृत्यु संस्कार पर चार हजार भगवत गीता बांटने की बात कही. साथ कहा कि हम हिंदू धर्म से हैं, और हमें हिंदू होने पर बहुत गर्व है. इस पर पत्रकारों ने लगे हाथ बीजेपी में जाने की बात पूछ डाली, जिस पर हार्दिक ने कहा कि मेरी बीजेपी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है, यह मेरे दिमाग में भी नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व को लेकर अपनी बात दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलकर अपनी बात रखी है. मुझे कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से दिक्कत है. वे नहीं चाहते कि कोई काम करे और अगर कोई काम करेगा तो उसे करने नहीं देते हैं. इसी के चलते गुजरात में विपक्ष के रूप में लोगों की हम आवाज नहीं उठा पा रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें : सावधान! आपका बैंक अकाउंट भी हो सकता है खाली, भूलकर भी ना करे ये गलती, अलर्ट जारी…

बता दें कि गुजरात कांग्रेस में वरिष्ठ नेतृत्व ने हार्दिक पटेल को सार्वजनिक रूप से न बोलने और व्यक्तिगत रूप से आंतरिक मामले पर चर्चा करने के लिए चेतावनी दी थी. लेकिन हार्दिक पटेल लगातार प्रदेश नेतृत्व को लेकर बयान दे रहे हैं. ऐसे में साफ है कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में वर्चस्व की जंग तेज हो गई है, जो पार्टी के लिए संकट खड़ा कर सकता है. 

इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री बिसाहू दास महंत के नाम से जाना जाएगा कोरबा मेडिकल कॉलेज, शासन ने जारी किया आदेश…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें