IND vs SL 2nd T20 : 3 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) के दूसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के पीछे की वजह हार्दिक के एक फैसले को माना जा रहा है. अगर हार्दिक गलती नहीं करते तो भारत ये मैच नहीं हारता. साथ ही साल की पहली टी-20 सीरीज (T20 Series) में जीत जाते. हालांकि, अब सीरीज जीतने के लिए भारत को करो या मरो का मुतबला खेलना होगा, जिसे जीतना बेहद जरूरी है.

बता दें कि, भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर शुरू से हावी रहे. वहीं इस मैच में अर्शदीप ने खूब रन लुटाए. इसके बाद भी पांड्या ने अपनी गलती को दोहराते हुए लगातार गेंदबाजी कराई. जिसका नतीजा हार के रूप में मिला. अगर पांड्या इस मुकाबल में दीपक हुड्डा से गेंदबाजी करवाते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था.

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जब टीम इंडिया के तीन गेंदबाज 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन लुटा रहे थे, तब भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा को एक भी ओवर देना जरूरी नहीं समझा. अगर कप्तान हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा से गेंदबाजी करवाई होती तो वह अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से श्रीलंका के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे. दीपक हुड्डा की बात करें तो वह टी20 फॉर्मेट के बहुत खतरनाक गेंदबाज हैं.