दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 2 नई टीमें भी इस सीजन में अपना दम दिखाने को तैयार हैं. 15वें सीजन के चौंथे मैच में आज 28 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें पहली बार लीग में खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी. मुंबई इंडियंस से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में एक नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

हार्दिक पांड्या अपने कप्तानी डेब्यू के साथ भारतीय टीम में वापसी के लिए भी अपना पलड़ा मजबुत करना चाहेंगे. लंबे समय से मैदान से बाहर रहे हार्दिक पांड्या टी-20 विश्व कप के बाद से मैदान पर नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या ने टी-20 विश्व कप के बाद घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लिया था. अब वह सीधे लखनऊ के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री करेंगे.

छक्कों का शतक लगाने वाले 26वें प्लेयर बनेंगे हार्दिक

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर वापसी के साथ ही हार्दिक पांड्या के नाम इस IPL में कुछ खास रिकॉर्ड भी हो सकता है. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के पास छक्कों के शतक का रिकॉर्ड बनाने का मौका है. हार्दिक इस रिकॉर्ड से ज्यादा दूर भी नहीं हैं. IPL में अब तक हार्दिक पांड्या ने 92 मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने 98 छक्के और 97 चौके लगाए हैं.

यदि हार्दिक पांड्या लखनऊ की टीम के खिलाफ इस मुकाबले में 2 छक्के जड़ते हैं, तो उनकी छक्कों की सेंचुरी पूरी हो जाएगी. वहीं, चौकों के मामले में हार्दिक पांड्या सिर्फ 3 कदम ही दूर हैं. इस तरह हार्दिक आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. आईपीएल के इतिहास में अब तक 25 खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इनमें 15 भारतीय शामिल हैं. हार्दिक छक्कों का शतक लगाने वाले 16वें भारतीय और ओवरऑल 26वें खिलाड़ी बनेंगे.

आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 142 मैच में 357 छक्के जड़े हैं. वहीं, अगर बात भारतीय खिलाड़ियों कि करें तो रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने अब तक 214 मैच में 229 छक्के जमाए हैं. 2 बड़ी हिट लगाते ही पंड्या भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

हार्दिक के पास चौकों का भी शतक लगाने का मौका

हार्दिक पांड्या ने अब तक आईपीएल में 92 मैच खेला है, जिसमें कुल 1476 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी लगाई हैं. हार्दिक ने अब तक आईपीएल में 97 चौके जमाए हैं. ऐसे में उनके पास चौके का भी शतक पूरा करने का मौका है. वह सिर्फ तीन बाउंड्री ही दूर हैं. हार्दिक पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे. इस बार उन्हें मुंबई ने रिटेन नहीं किया, तो अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 15 करोड़ रुपए में साइन कर टीम का कप्तान बना दिया. आईपीएल में यह हार्दिक की दूसरी टीम है.

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप- 3 बल्लेबाज

क्रिस गेल- 142 मैच, 357 छक्के

एबी डिविलिर्स- 184 मैच, 251 छक्के

रोहित शर्मा- 214 मैच, 229 छक्के

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, उनके नाम 142 मुकाबलों में 357 छक्के हैं. दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है, उन्होंने 184 मुकाबलों में 251 छक्के जड़े हैं. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित के नाम 214 मुकाबलों में 229 छक्के हैं.