दिल्ली. Shikhar Dhawan की कप्तानी में युवा टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से मात देकर जीत हासिल कर लिया है. इन्होंने श्रीलंका को वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात दिया था. वहीं, टीम इंडिया के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर Hardik Pandya का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है.

इस बल्लेबाज ने हार्दिक को बताया रोल मॉडल

बता दें कि श्रीलंका के चमिका करुणारत्ने स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya को अपना रोल मोडल मानते हैं. करुणारत्ने ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या उनको अपना बल्ला गिफ्ट किया है. Pandya से बल्ला पाकर करुणारत्ने काफी खुश दिखाई दे रहे थे.

इसे भी पढ़ें- England की गलियों में साथ घूम रही Anushka और Athiya Shetty, शेयर किया फोटो …

उन्होंने वीडियो शेयर कर एक कैप्शन लिखा- ‘टी20 डेब्यू मैच में अपने रोल मॉडल Hardik Pandya से बैट पाकर मैं बहुत ही गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं. आप एक शानदार इंसान हैं और आपने जो काम किया है उससे आपने मेरा दिल जीत लिया है. मैं यह दिन कभी नहीं भूल पाउंगा. भगवान की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहे.’

इसे भी पढ़ें- IND vs SL : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पहला टी-20 38 रनों से जीता, मैच में सूर्यकुमार भी चमके …

टीम इंडिया ने बनाई बढ़त

वहीं, अगर बात इस मैच की करें तो भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से मात दी है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का लक्ष्य दिया था. इस टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ टीम इंडिया तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर 2 विकेट झटक पाने में कामयाब हुए हैं.