IND vs ENG T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी आयोजित की जाएगी। इंग्लैंड के भारत दौरे के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में सेलेक्टर्स की नजरें कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी, जिनमें धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है।

हार्दिक पांड्या ने 2024 में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था। उनसे उम्मीद है कि 2025 में भी वह अपनी इस फॉर्म को जारी रखेंगे। साल की शुरुआत हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से कर रहे हैं, जहां उनके पास लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

3 विकेट लेते ही हार्दिक बन जाएंगे नंबर 1

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड फिलहाल युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 टी20 मैचों में 21.12 के औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं। हार्दिक इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 15 टी20 मैचों में 25.42 के औसत से 14 विकेट चटकाए हैं।

अगर हार्दिक इस सीरीज में तीन विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। खास बात यह है कि युजवेंद्र चहल इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

हार्दिक पांड्या का टी20I करियर

टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। मौजूदा समय में वह लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 109 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.87 के औसत से 1700 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 26.63 के औसत से 89 विकेट हासिल किए हैं, जबकि उनका इकॉनमी रेट 8.18 रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H