स्पोर्ट्स डेस्क. हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं हलांकि अभी फिट नहीं हैं तो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन फिर भी हार्दिक पंड्या किसी न किसी वजह से सुर्खियों में जरूर बने रहते हैं.
अभी हाल ही में हार्दिक पंड्या ने अपना ऑपरेशन करवाया तो सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर किया जिसे लेकर सुर्खियों में रहे, फिर अभी ज्यादा दिन नहीं हुए पूर्व कप्तान एम एस धोनी को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर दिया, जिसे लेकर फिर से सुर्खियों में रहे.
और अब इस अभिनेत्री को लेकर सुर्खियों में हैं, हार्दिक पंड्या सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच की वजह से इन दिनों सुर्खियों में हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पंड्या इन दिनों नताशा स्टेनकोविच को डेट कर रहे हैं, हार्दिक पंड्या का नाम इससे पहले कई एक्ट्रेसेस से जुड़ चुका है, और अब नताशा स्टेनकोविच के साथ जुड़ रहा है, हलांकि हार्दिक पंड्या ने अबतक किसी के भी साथ अपने रिलेशनशिप की बात स्वीकार नहीं की है. लेकिन हार्दिक और नताशा को मुंबई के बांद्रा में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा की इस डिनर डेट की कई तस्वीर वायरल भी हो रही हैं.
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या इससे पहले नच बलिए सीजन 9 की कंटेस्टेंट नताशा स्टेनकोविच के लिए वोट की अपील भी कर चुके हैं जिसे लेकर भी उन दिनों सुर्खियों में थे.