दिल्ली. गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल शादी करने जा रहे हैं. हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल और हार्दिक के नजदीकी निखिल सवानी ने हार्दिक की शादी की बात कंफर्म की है.

हार्दिक सुरेंद्रनगर जिले में 26-27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कुछ समय पहले उन्होंने किंजल पटेल से सगाई की थी. किंजल हार्दिक से एक या दो साल छोटी हैं. वह मूलरूप से विरमगाम की रहने वाली हैं लेकिन उनका परिवार सूरत में सेटल हो गया है. हार्दिक भी मूलरूप से चंदन नगर के रहने वाले हैं जो कि विरमगाम जिले में आता है.

हालांकि अपनी शादी की खबर पर हार्दिक पटेल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके पिता भरत पटेल ने कहा कि 27 जनवरी को सुरेंद्रनगर जिले के दिगसार गांव में हार्दिक और किंजल शादी के कर रहे हैं. किंजल पारिख पटेल समुदाय से हैं और वह लॉ में ग्रेजुएशन कर रही हैं. सूत्रों का कहना है कि शादी बहुत साधारण तरीके से होने वाली है.

दोनों पक्ष से 50-50 लोग शादी के कार्यक्रम में भाग लेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किंजल अक्‍सर हार्दिक के घर आती जाती थीं. किंजल और हार्दिक की बहन मोनिका एक साथ पढ़ती थीं. मार्च 2016 में जब हार्दिक पटेल सूरत जेल में थे, तब किंजल के साथ उनकी सगाई का ऐलान हुआ था.