अहमदाबाद। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा के ऊपर बेहद ही सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन वापस लेने के लिए भाजपा ने उन्हें  1200 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी. हार्दिक के आरोप से राज्य की राजनीति में भूचाल मच गया है.

हार्दिक पटेल ने कहा, ”बीजेपी ने मुझे पाटीदार आरक्षण आंदोलन वापस लेने के एवज में प्रधान सचिव कैलासनाथन के जरिए 1200 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी. बीजेपी ने यह प्रस्ताव मुझे उस समय दिया, जब मैं सूरत जेल में बंद था.”

हार्दिक ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि उन्हें कांग्रेस का फार्मूला मंजूर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी मांग पर राजी है और सत्ता में आते ही पाटीदार आरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाएगी. कांग्रेस हमारे आरक्षण की मांग को संवैधानिक तौर पर देने के लिए हमें भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में 50 फीसदी के ज्यादा आरक्षण हैं और कांग्रेस उसी तर्ज पर हमें आरक्षण देने की बात कही है.

हार्दिक ने चुनाव में टिकट के मसले पर कहा कि उनकी टिकट को लेकर कांग्रेस से किसी भी तरह की कोई सौदेबाजी नहीं हुई है और न ही हमने कांग्रेस से टिकट की मांग ही की है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग पाटीदार समाज और गुजरात के हित के लिए है. यहां भाजपा की नीयत में खोट है इसलिए बीजेपी के खिलाफ लड़ना जरुरी है.