पटना। राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और पटना जंक्शन पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए एक बड़ी पहल की जा रही है। पटना जंक्शन के पास बन रहा हार्डिंग पार्क पैसेंजर ट्रेन टर्मिनल अब सीधे आर ब्लॉक फ्लाईओवर गोलंबर से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल जंक्शन पर भीड़ कम होगी, बल्कि सड़क जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। कंकड़बाग, कदमकुआं, सचिवालय, इनकम टैक्स, मीठापुर और सिपारा जैसे इलाकों से आने वाले यात्रियों को अब जंक्शन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यात्री फ्लाईओवर से सीधे टर्मिनल के पार्किंग एरिया में उतर सकेंगे। इससे जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक तक लगने वाले जाम में भारी कमी आएगी।
तैयार किया जा रहा
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस टर्मिनल को 95 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसमें 5 अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। जैसे ही यात्री पार्किंग एरिया में पहुंचेंगे, उन्हें टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। टर्मिनल की सभी प्लेटफॉर्म्स को अंडरग्राउंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।
18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया
इस परियोजना का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है और इसे अगले 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद पटना जंक्शन से चलने वाली करीब 80 पैसेंजर ट्रेनों को हार्डिंग पार्क टर्मिनल पर शिफ्ट किया जाएगा। इन ट्रेनों में रोजाना 50 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। यही नहीं, भविष्य में इस टर्मिनल को मेट्रो, सड़क और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब से भी जोड़ा जाएगा, जिससे इसे एक स्मार्ट टर्मिनल का दर्जा मिलेगा। इस बदलाव से पटना जंक्शन पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी अधिक सुगम हो सकेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें