Hardoi News. हरदोई में अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. आरोपियों ने चार लाख रुपए की सुपारी देकर इस हत्या को अंजाम दिया था.
बताया जा रहा है कि अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा ने जो जमीन खरीदी थी, उसे खाली करने से मना कर दिया था. इसके चलते आरोपियों ने हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर हत्या कराई. हरदोई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र यादव और अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में वीरेंद्र यादव के अलावा चार अन्य लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या गैंगरेप : मुख्य आरोपी सपा नेता की बेकरी पर खाद्य विभाग का छापा, आरोपियों के घर पहुंचा बुलडोजर
यह घटना हरदोई जिले में बड़ी सनसनीखेज है और इसने समाज में सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और न्याय की मांग की जा रही है. पुलिस और प्रशासन ने जनता को आश्वासन दिया है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक