Local News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले के डौंडी स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में आज बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ हरेली का पर्व (Hareli Tihar) मनाया. बच्चों ने रंग बिरंगे चित्र बनाए जो आकर्षण का केंद्र रहे. स्कूल में पारंपरिक त्योहार को मनाते हुए गेड़ी की पूजा अर्चना की गई और विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन रखा गया.
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर फूगड़ी, चित्रकला, नृत्य, कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया. एकलव्य आवासीय परिसर के वार्डन मीनाक्षी यादव के नेतृत्व में बच्चों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार (Hareli Tihar) को मनाया. साथ ही हरियाली बरकरार रखने बच्चों ने पौधों का रोपण कर सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. इस दौरान प्रिसिपल लितेश खरे, स्कूल स्टाफ और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक