बॉलीवुड स्टार Bobby Deol अब वेब सीरीज ओटीपी के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं. बीते कुछ समय में बॉबी देओल ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज की है जिसके बाद उनकी खासी डिमांड हो गई है. बॉबी देओल ने ओटीटी में पॉजिटिव रोल के साथ-साथ नेगेटिव रोल भी प्ले किया है और अब वह सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की आने वाली फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ से तेलुगू में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

 तेलगु में डेब्यू की घोषणा शनिवार, 24 दिसंबर को की गई. कृष की निर्देशित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) एक पैन इंडिया फिल्म है, जो 2023 की गर्मियों में रिलीज के लिए तैयार है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को मई या जून में रिलीज किया जा सकता है.

 फिल्म में बॉबी देओल खास रोल में नजर आएंगे वह शहंशाह का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म को बेहद ही भव्य तरीके से शूट किया गया है. इसके लिए खास दरबार भी तैयार किया गया था. फिल्म के सेट की अगर बात करें तो इसे बहुत ही नए अंदाज में और बड़े पैमाने में तैयार किया गया है. साउथ फिल्म में बॉबी की एंट्री को मेकर्स ने खास अंदाज में सार्वजनिक किया है. प्रोडक्शन हाउस मेगा सूर्या प्रोडक्शन ने फिल्म के सेट पर बॉबी देओल के आने का एक वीडियो शेयर किया. वह अपनी कार से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, ‘हम भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन सितारों में से एक और एक दिग्गज एर्टर @thedeol का हमारे #HariHaraVeeraMallu दुनिया में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.’

रश्मिका मंदाना के साथ भी नजर आएंगे बॉबी

हरि हर वीरा मल्लू’ तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इस बीच, बॉबी देओल संदीप रेड्डी वंगा की ‘एनिमल’ में अगले स्टार होंगे. फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना हैं. उन्होंने हाल ही में ‘श्लोक: द देसी शेरलॉक’ की शूटिंग पूरी की है.