पिछले कई महीनों से भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने की हवा उड़ती रही है. ऐसे में भूपेश बघेल के मामले में अब क्या होगा?

वो अध्यक्ष बने रहेंगे या बदले जाएंगे इसकी सुगबुगाहट उन पर eow में मामला दर्ज होते ही तेज़ हो गई है. अब गेंद आलाकमान के हाथ मे है . अब तक तमाम शिकायतो को दरकिनार करते हुए आलाकमान भूपेश पर पूरा भरोसा जताता रहा है.

तो क्या इस बार भी आलाकमान भूपेश के साथ रहेगा या चेंज मोड में काम कर रहा कांग्रेस  का शीर्ष नेतृत्व कुछ परिवर्तन करता है. विरोधी पार्टियों के साथ पार्टी के उनके समर्थक और विरोधी इस सवाल के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं.

इस मामले में छत्तीसगढ़ प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद की राय अहम मानी जा रही है. लल्लूराम.कॉम ने उनसे बात की.

बीके हरिप्रसाद ने कहा अभी उनके इस मामले की पूरी जानकारी नही पहुची है,वे जानकारी मंगवा रहे हैं. इस मामले में जानकारी आने के बारे में ही वे कुछ बोल पाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या मामले में अगर प्रथम दृष्टया कुछ तथ्य नज़र आते हैं तो क्या कुछ करवाई मुमकिन है, उनका जवाब था कि वे अभी जवाब नही दे सकते. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.