पेपर लीक का मामला सूबे में अब भी गर्म है. लेकिन धामी सरकार इस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत ने आरोप लगाया है. इसके जवाब में रावत ने धामी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार पेपर लीक मामले से ध्यान हटाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है.

रावत ने कहा कि ‘भाजपा का नारा – धामी की धूम, माल कमाओ खूब. चाहे नकल करवाकर कमाओ, चाहे बालू के लिए पुलों के जड़ों को भी खुदवाकर कमाओ. भाजपा ने फिर मेरी एक झूठी फोटो दिखाकर पेपर लीक से ध्यान हटाने की कोशिश की है. पहले विरोध को जिहादी बता रहे थे, अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी ले आए हैं.’

इसे भी पढ़ें : पेपरलीक, प्रदर्शन और…सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने की CBI जांच की मांग, आयोग के अध्यक्ष को लेकर रखी ये डिमांड

‘मैं कह रहा हूं भाजपाइयो, हो अपने…… तो मेरा बयान दिखाओ, राजनीति नहीं दुनिया छोड़ दूंगा. हाकम सिंह के साथ तुम्हारी पार्टी के आधे दर्जन से ज्यादा नेताओं की फोटो हैं, क्या वह सब नकल माफ़िया के हिस्सा हैं ?? पहले भी मेरी झूठी फोटो दिखा चुके हो अब भी झूठ का सहारा.’