मेरठ. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दुर्घटना में उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. वहीं एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून जाते समय कंकरखेड़ा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हालांकि हरीश रावत सुरक्षित हैं.
रावत ने खुद एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि ‘मैं ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है, गाड़ी को नुकसान जरूर हुआ है.’ जानकारी के मुताबिक रावत अपनी निजी गाड़ी से जा रहे थे. इस बीच सामने से दूसरी गाड़ी आ गई. इसमें टक्कर से बचने के चलते उनकी गाड़ी ने कंट्रोल नहीं हो सकी और हाईवे में डिवाइडर से जा टकराई.
इसे भी पढ़ें : हादसा या हत्या! हाइवे के किनारे झाड़ियों में युवती की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी खाकी
बताया जा रहा है हरीश रावत अपने काफिले के साथ दिल्ली से देहरादून जा रहे थे. मेरठ सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट उपलब्ध कराई गई. शनिवार और धनतेरस होने की वजह से हाईवे पर वाहनों का दबाव ज्यादा था. इसी दौरान अचानक आगे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी ने ब्रेक लगा दिए. इसके ठीक पीछे चल रही हरीश रावत की इनोवा कार चालक ने कंट्रोल खो दिया और पायलट वाहन से जा टकराई. इसके बाद वहां अनेक गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें