देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने पेपर लीक के मामले में सरकार के खिलाफ युवाओं के प्रदर्शन की सराहना भी की है. उन्होंने युवाओं को कहा है कि उनके धैर्य और अनुशासन ने सत्ता के नशे को चूर-चूर कर दिया है. साथ ही सिस्टम को घुटनों पर ला दिया है.

मेरे सभी उत्तराखंडी युवा साथियों को मेरा प्रणाम है. जिस तरह ‘करप्ट सिस्टम’ और विपरीत परिस्थितियों की मार के बावजूद भी आपने अनुशासन, धैर्य, एकता और जीतने का विश्वास दिखाया. उसने सत्ता के नशे में चूर भ्रष्ट सिस्टम को भी घुटनों पर लाकर युवाओं की ताकत का एहसास कराया. आपका संघर्ष प्रदेश ही नहीं, पूरे देश को प्रेरित कर रहा है. मैं आपके धैर्य और शौर्य को बारम्बार प्रणाम करता हूं.

इसे भी पढ़ें : PHD चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वार्षिक सत्र में शामिल हुए सीएम धामी, बोले- 120 वर्षों का आपका योगदान अतुलनीय है

आपका संघर्ष सत्ता के घमंड में चूर उन नेताओं को भी एक सबक है कि वे चाहे खुद या अपने ‘पेड ट्रोलर्स’ के द्वारा कितनी भी घृणा और हिंसा फैला लें. अहिंसा के पथ पर चलकर भी बार-बार सत्ता के उनके घमंड को तोड़ा जा सकता है. विजयी भव: मेरे युवा साथियों “जीतेगा युवा, जीतेगा उत्तराखंड”, टूटेगा सत्ता के नशे में चूर भ्रष्टतंत्र का घमंड.