आंगनबाड़ी और आशा बहनो को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहेगी तो आपको सड़क में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राज्य के आर्थिक रूप से सशक्त होने का कि पहले लाभार्थी के रूप में हम आपको हिस्सेदार बनाएंगे.

रावत एक्स पर लिखा कि ‘आंगनबाड़ी की बहनों और आशा की बहनों और कभी-कभी भोजन माताओं को बार-बार देहरादून की सड़कों पर धरने पर बैठते एवं प्रदर्शन करते हुए देखकर थोड़ी तकलीफ भी होती है. आंगनबाड़ी की बहनें चाहे रेखा जी हों या खत्री हो, मैं सभी बहनों को और आंगनबाड़ी, भोजन माताएं और आशा की बहनें ही क्यों. महिला स्वयं सहायता समूह और महिला मंगल दलों को भी मैं कांग्रेस पार्टी की ओर से आश्वस्त करना चाहता हूं.’

इसे भी पढ़ें : इगास के अवसर पर मृतक कुलदीप सिंह नेगी के घर पहुंचे सीएम धामी, परिजनों को सौंपा चेक, साथ में खाया खाना

‘कांग्रेस सत्ता में रहेगी तो आपको सड़क में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राज्य के आर्थिक रूप से सशक्त होने का कि पहले लाभार्थी के रूप में हम आपको हिस्सेदार बनाएंगे. मेरा आपसे वादा है, हम ऐसी नीति बनाएंगे कि हमारे ग्रामीण जनजीवन जिसमें आर्थिक गतिविधियां भी सम्मिलित हैं, उन आर्थिक गतिविधियों और स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी गतिविधियों के केंद्र बिंदु आपको ही बनाया जाएगा. हम ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक दृष्टि पत्र तैयार कर आप सबके सम्मुख आएंगे.’