देहरादून. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते दिनों दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने विशेषकर इस घटना में महिला की संलिप्तता पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ऐसी वारदात में महिला की भागीदारी चिंताजनक है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है.

रावत ने लिका कि ‘दिल्ली में घटित दिल दहलाने वाली आतंकी घटना! सुसाइड बॉम्बर, एक डॉक्टर सुसाइड बॉम्बर, प्राण देने वाला अपने कर्तव्य व धर्म के विपरीत आचरण कर जान देने वाला, जान लेने वाला बन गया. इस वारदात में महिला की संलिप्तता ने भी चिंता बढ़ाई है. एनआईए और हमारी जांच एजेंसियों के ऊपर बहुत भारी जिम्मेदारी है.’

इसे भी पढ़ें : यदि पार्टी मुझे एजेंट बनाने लायक समझे तो…कांग्रेस को लेकर पूर्व CM हरीश रावत का बड़ा बयान, जानिए ऐसा क्या कह दिया?

रावत ने आगे कहा कि ‘हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नये कलेवर के साथ ये जो पुराना खतरा उभर के आया है, पुराना क्या ? हम कभी खतरे की जद से बाहर रहे ही नहीं. पहले तो एक ही पड़ोस आतंकवाद परोस रहा था, अब दूसरा पड़ोसी भी आतंकवाद परोसने के लिए तैयार हो गया है. आज आंतरिक सुरक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण हो गई है जितनी सीमा सुरक्षा. हम आतंकवाद का सिर, चाहे जिस बलिदान से भी क्यों न हो उसे कुचला जाएगा. पारस्परिक सद्भाव और विश्वास को बनाए रखने की व उसको और मजबूत करने का उत्तरदायित्व भी अब हम सबके कंधों पर है’.