देहरादून. कांग्रेस ने पर्यटन विभाग पर मसूरी के पास जॉर्ज एवरेस्ट में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के नाम पर उद्योगपतियों के साथ मिलकर घोटालेबाजी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ मिलकर हजारों करोड़ रुपयों के महा घोटाले का आरोप लगाया है. इस लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी प्रदेश की धामी सरकार पर निशाना साधा है.

हरीश रावत ने एक्स पर लिखा है कि ‘काशीपुर, रुद्रपुर से लेकर मसूरी, देहरादून और टिहरी तक उत्तराखंड की संपत्तियां लंबी लीज पर मामूली राशि पर दी जा रही हैं. अभी लीज और किराए पर हैं, कल वह मालिक बन जाएंगे. हमने संपत्तियां खड़ी की. धन्य है भाजपा, आप उनको बेचकर अपने चहेतों को उपकृत कर रहे हैं.’

इसे भी पढ़ें : खून और पानी, खून और खेल, खून और…हरीश रावत ने भारत-पाक मैच को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया, PM मोदी का बयान दिलाया याद

उन्होंने आगे लिखा कि ‘मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट की संपत्ति अब मगरमच्छ के जबड़े में है. जब हमने जॉर्ज एवरेस्ट को एक कॉन्सेप्ट के रूप में अनावृत किया था. कितनी कल्पनाएं थी हमारी, कितनी कल्पनाएं थी मसूरी के लोगों की? मिला क्या एक बड़ी दाड़वाला मगरमच्छ. टिहरी डैम में बनाई संपत्तियां अब एक गुजराती मॉडल के मगरमच्छ के जबड़े में हैं. लंबी कतार है. दो भई दो, तुम्हें जनता ने शायद इसी काम के लिए चुना है.’