पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खनन को लेकर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें वे पूर्व सीएम टीएस रावत पर हमला बोला है.

हरीश रावत ने लिखा है कि ‘माननीय पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जी का एक बड़ा दिलचस्प बयान अखबारों में छपा है. जिसमें उन्होंने पुलिस पर जबरदस्त कटाक्ष किया है और साथ ही साथ यह भी सलाह दी है कि खनन उतना ही होना चाहिए जितना राज्य का हित है. यह दोनों अंश, उनके बयान के बड़े लोडेड हैं.’

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय टीम ने की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा, उत्तराखंड सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों को सराहा

हरीश रावत आगे लिखते हैं कि ‘उम्मीद करनी चाहिए कि टीएस रावत कुछ और बेहतर खुलासा अवश्य करेंगे. यूं उन्हें यह मालूम है अच्छी तरीके से कि उनके राज में पुलिसिंग के अलावा अन्यान्य सरकार के हित के आवश्यक काम करने में लगी रहती है, जिनमें माल-टाल जुटाना, पंचायत के मेंबरों को उठाना व उनको धमकाना, पंचायतों पर भाजपा का कब्जा करवाना आदि-आदि कार्य सम्मिलित हैं.’