Hariya Gang Don Ramesh Ninama: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ‘हरिया गैंग’ का फरार डॉन रमेश निनामा को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने डॉन रमेश निनामा को 8 मई 2025 को बांसवाड़ा की गलियों से गिरफ्तार किया था। हालांकि इसकी जानकारी अब सामने आई है। 6 राज्यों की पुलिस को रमेश निनामा की तलाश थी। फाररी के दौरान यह राजस्थान के सुदूर बांसवाड़ा जिले के सेवना गांव में छिपा था।

पाकिस्तान ने भारत पर जीत का किया ऐलान, पीएम शहबाज शरीफ ने जीत की खुशी में ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की, बोले- अल्लाह और सेना का शुक्रिया अदा करेंगे

रमेश निनामा और उसके साथी भारत के कई राज्यों में हाईवे लूट, सेंधमारी, एटीएम तोड़फोड़ और अवैध हथियारों की तस्करी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देते थे। यह आठ से ज्यादा केसों में वांटेड था। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक के पुलिस थानों में इनके नाम से खौफ था।

सीजफायर ऐलान के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल, पाकिस्तानियों ने सड़कों पर निकलकर पटाखे फोड़े और डांस किया, देखें वीडियो

दरअसल दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि रमेश निनामा गांव लौट आया है। एसीपी भगवती प्रसाद के निर्देश पर निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। टीम के सदस्यों ने दिन-रात आरोपी के डिजिटल और मोबाइल ट्रैकिंग पर काम किया। जब पुष्टि हो गई कि रमेश अपने गांव सेवना में है, तब एक विशेष ऑपरेशन चलाया गया। 8 मई 2025 की सुबह बांसवाड़ा की गलियों में दिल्ली पुलिस की सादा वर्दी में आई टीम ने बिजली की रफ्तार से छापा मारा और रमेश के साथ उसका साथी सुनील निनामा भी गिरफ्त में आ गया।

‘जीत की दहलीज पर जाकर भारत ने अपनी हार चुनी’, पाकिस्तान के साथ सीजफायर के फैसले पर एक्सपर्ट ने उठाए सवाल, बोले- आज भी भारत ने इतिहास से कुछ नहीं सीखा

गरीबी से गैंगस्टर तक का सफर
महज 25 साल का रमेश कभी आठवीं तक का छात्र था। तंगी और गलत संगत ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया। दोस्ती हुई सुनील, नितेश और हरिया से और फिर शुरू हुई डकैतियों की एक लंबी श्रृंखला है।

सीजफायर के बाद राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग रखी

जमानत मिलते ही फरार, कोर्ट को ठेंगा दिखाता रहा गैंगस्टर
2021 में हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद रमेश को कोर्ट से जमानत तो मिल गई, लेकिन वह एक बार भी सुनवाई में नहीं पहुंचा। अदालत ने जब पेशी का धैर्य खोया, तो उसे भगोड़ा घोषित किया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी, लेकिन वह इतना चालाक था कि हर बार जगह बदल देता और डिजिटल ट्रेस छोड़ने से बचता।

चीन का डबल गेमः पहलगाम हमले की निंदा की, फिर पाकिस्तान को मजबूत दोस्त बताया और अब अब शांति का ड्रामा, पढ़े ड्रैगन की ‘नापाक’ महत्वकांक्षा

एक नहीं, छह नहीं  आठ से ज्यादा केसों में वांटेड था रमेश

दिल्ली, एफआईआर 04/2021  अवैध हथियारों का मामला
बांसवाड़ा, एफआईआर 388/21 घातक सड़क दुर्घटना
जयपुर, उदयपुर, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में दर्जनों मामले, गैंग के अन्य सदस्य पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m