Hariyali Amavasya 2025: आज हरियाली अमावस्या है. यदि आपके जीवन में विवाह की राहें उलझ गई हैं या शादीशुदा जीवन में लगातार तनाव बना हुआ है, तो इस खास दिन किया गया एक सरल लेकिन प्रभावशाली उपाय आपकी ज़िंदगी की दिशा बदल सकता है.

Also Read This: Bastar Dussehra 2025 : पाट जात्रा के साथ शुरू हुआ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा, परंपराओं के साथ उमड़ा जनसैलाब, जानिए कब-कब होंगे प्रमुख आयोजन

Hariyali Amavasya 2025

Hariyali Amavasya 2025

क्या है यह आसान उपाय? (Hariyali Amavasya 2025)

हरियाली अमावस्या की रात को चुपचाप किसी पीपल के पेड़ के नीचे एक दीपक जलाएं. दीपक में तिल के तेल का प्रयोग करें और उसे जलाते समय भगवान शिव का ध्यान करें. फिर वहीं बैठकर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें, जितना अधिक संभव हो. यह मंत्र शिव–शक्ति की ऊर्जा को जाग्रत करता है.

रातभर जलते उस दीपक की राख को अगली सुबह एक साफ लाल कपड़े में समेट लें और किसी बहते हुए पवित्र जल (जैसे नदी, तालाब या जलधारा) में श्रद्धापूर्वक प्रवाहित कर दें. यह प्रक्रिया आपके वैवाहिक ग्रह दोषों को शांत करने और दांपत्य जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करने में सहायक होती है.

Also Read This: क्यों नहीं निकाली जाती कुलदेवता की शोभायात्रा? क्या है इसके पीछे की मान्यता

क्यों खास है हरियाली अमावस्या का दिन? (Hariyali Amavasya 2025)

इस उपाय का प्रभाव हरियाली अमावस्या के दिन कई गुना बढ़ जाता है, क्योंकि यह दिन स्वयं शिव–शक्ति और प्रकृति की कृपा का प्रतीक माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि इस रात की गई प्रार्थना सीधे शिवजी तक पहुंचती है और वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

Also Read This: Hariyali Teej : कब मनाई जाएगी हरियाली तीज? जानिए पूजा का महत्व और विधि …