हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। सावन माह की पावन हरियाली अमावस्या पर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने नर्मदा नदी के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई और फिर बाबा ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए मंदिर की ओर प्रस्थान किया। घाटों से मंदिरों तक श्रद्धा की कतारें दिखाई दीं। भक्तजन “हर हर महादेव” और “नर्मदे हर” के जयघोषों के साथ भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए। महिलाओं, युवाओं और वृद्ध श्रद्धालुओं ने परंपरागत परिधानों में पूरी आस्था और विश्वास के साथ भगवान का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कराया।

हरियाली अमावस्या का महत्व

शास्त्रों के अनुसार, सावन माह की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता है। यह दिन विशेष रूप से शिव आराधना, वनों की रक्षा और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए समर्पित है। इस दिन नर्मदा तट पर स्नान और शिवलिंग पर जल अर्पण करना सौभाग्यदायक माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Hariyali Amavasya: MP के मंदिरों और देव स्थलों पर होंगे कई कार्यक्रम, CM डॉ मोहन ने हरियाली अमावस्या की दी बधाई

श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

देश के विभिन्न राज्यों- मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और उत्तर भारत से हजारों श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया और मंदिर प्रबंधन समिति ने भक्तों के लिए जल, प्रसाद एवं शीतल जल की समुचित व्यवस्था की।

अभिषेक का महत्व

सावन माह में भगवान शिव को जल, दूध, शहद, बेलपत्र और गंगाजल से अभिषेक करना विशेष पुण्य फलदायक माना गया है। मंदिर के पुजारियों ने भक्तों का विधिपूर्वक अभिषेक संपन्न कराया। श्रद्धालु परिवारों सहित शिवलिंग पर बैठकर सामूहिक रुद्राभिषेक करते देखे गए।

ये भी पढ़ें: ‘उज्जैन में सिंहस्थ-2028 को यादगार बनाना है’, CM डॉ मोहन बोले- यह विश्व का सबसे बड़ा मेला होगा, बदलते दौर का Ujjain विश्व में छोड़ेगा अनूठी छाप

सावन में शिव की आराधना का सर्वोच्च पर्व

हरियाली अमावस्या शिवभक्तों के लिए आत्मिक शांति और आस्था का पर्व है। ओंकारेश्वर जैसे ज्योतिर्लिंग तीर्थ पर यह दिन श्रद्धा का महापर्व बन जाता है, जहां प्रकृति, भक्ति और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H