Hariyali Teej 2023 : आज 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाया जा रहा है. हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागिनें निर्जला व्रत करती हैं, 16 श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा करती हैं.

धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस व्रत का प्रभाव से सुहागिनों को सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान और कुंवारी लड़कियों को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. पति की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए ये व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानते हैं हरियाली तीज की संपूर्ण जानकारी. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …

हरियाली तीज 2023 तिथि (Hariyali Teej 2023 Tithi)

पचांग के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त रात 8:01 मिनट से शुरू होगी और 19 अगस्त 2023 को रात 10:19 मिनट पर समाप्त होगी. इसे हरियाली तीज या श्रावणी तीज भी कहते हैं. हरियाली तीज का त्योहार खासकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में धूमधाम से मनाया जाता है.

हरियाली तीज का महत्व (Hariyali Teej 2023 mahatva)

पौराणिक कथा के अनुसार हरियाली तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. देवी पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्मों तक कठोर तप किया था. शंकर जी माता पार्वती के कठिन तप से बेहद प्रसन्न हुए और उन्होंने 108 वें जन्म के में पार्वती जी से विवाह रचाया. यही वजह है कि हरियाली तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी लड़कियों के लिए बहुत खास होता है. इस व्रत के परिणाम स्वरूप स्त्रियों को मनोवांछित फल मिलता है.

हरियाली तीज पर महिलाएं करती हैं ये काम

हरियाली तीज पर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं, सोहल श्रृंगार कर सावन के लोकगीत गाए जाते हैं. एक दूसरे को मिठाई बांटी जाती है. नवविवाहिता शादी के बाद पहली हरियाली तीज मायके में मनाती हैं. हरियाली तीज की पूजा के बाद सुहागिनें सास को बायना देकर आशीर्वाद लेती हैं, मान्यता है इससे देवी पार्वती बहुत प्रसन्न होती हैं और सुहाग पर कभी संकट नहीं आता.

Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …

Hariyali Teej 2023 Puja Muhurat: हरियाली तीज 2023 पूजा मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त  – सुबह 04:50 – सुबह 05:35
सुबह का मुहूर्त – सुबह 07:30 मिनट से 09:08
दोपहर का मुहूर्त – दोपहर 12:25 –  शाम 05:28
राहुकाल – सुबह 09:31 – सुबह 11:07 (राहुकाल में पूजा न करें)

हरियाली तीज पर क्या न करें

हरियाली तीज के दिन व्रत रखने वाली स्त्रियां सफेद या काले रंग के वस्त्र और चूड़ियां न पहनें. इस दिन दोपहर में सोना वर्जित है. पूरा दिन शिव-पार्वती की भक्ति में लीन रहना चाहिए. इस दिन सात्विक भोजन बनाएं, पति से लड़ाई-झगड़ा न करें. व्रती को इस दिन क्रोध नहीं करना चाहिए, इससे व्रत फलित नहीं होता.

हरियाली तीज की कथा (Hariyali Teej 2023 Katha)

पौराणिक कथा के अनुसार, मां पार्वती की वर्षों साधना और तपस्या के बाद उन्हें शिवजी पति के रूप में प्राप्त हुए. कहा जाता है कि, शिवजी को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती का जन्म 107 बार हुआ. लेकिन 108 वें जन्म में उन्होंने शिव को पाया और इसके लिए मां पार्वती ने कठोर तपस्या की. मान्यता है कि, सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर शिवजी ने मां पार्वती को दर्शन दिए और पत्नी के रूप में स्वीकार किया.

पति की लंबी आयु के लिए मंत्र (Hariyali Teej 2023 Mantra)

हरियाली तीज का व्रत महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और सुहाग की दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं. पति की लंबी आयु के लिए हरियाली तीज की पूजा में इस मंत्र का जाप जरूर करें.

हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।