उत्तर प्रदेश के एंटी-रोमियो स्क्वॉड की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने ऑपरेशन दुर्गा लांच किया गया है। एंटी-रोमियो को मिलती कामयाबी के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार ने इसका गठन किया है। बुधवार को गठित हुए ऑपरेशन दुर्गा की टीम ने पहले ही दिन करीब 72 मनचलों को पकड़ा।
ऑपरेशन दुर्गा के लिए 24 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में ज्यादातर महिला अधिकारी और महिला सिपाही शामिल हैं। ऑपरेशन दुर्गा का गठन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के फ्लाईंग स्क्वॉड द्वारा किया गया है। ऑपरेशन दुर्गा की टीम के लिए हर सार्वजनिक स्थल पर अन्य पुलिसवालों को भी तैनात किया गया है।
ऑपरेशन दुर्गा की टीमों ने राज्य के सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, कॉलेज, बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन से महिलाओं के साथ छेड़खानी और उनपर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में कई मनचलों को गिरफ्तार किया।