Harjas Singh Triple Century In ODI: 50 ओवरों के फॉर्मेट में क्रिकेट का इतिहास हमेशा ही बड़े स्कोर और रोमांचक पारियों से भरा रहा है. शनिवार 4 अक्टूबर को एक अनजान बल्लेबाज ने ऐसा कमाल कर दिखाया जिससे सभी हैरान रह गए. इस खिलाड़ी ने 141 गेंद पर 314 रन की जबरदस्त पारी खेली और इतिहास रच दिया.

Harjas Singh Triple Century In ODI: क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐसा हम कई बार देख चुके हैं. इसी वजह से इसे अनिश्चितताओं का खेल भी कहा जाता है. एक पल हार तो दूसरे पल जीत नसीब हो जाती है. कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनते हैं, जो हर किसी को हैरान कर देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. भारतीय मूल के एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि यह रिकॉर्ड बन गया. इस खिलाड़ी ने 50 ओवर वाले फॉर्मेट में तिहरा शतक ठोक डाला. खास बात ये है कि उन्होंने महज 141 बॉल पर 314 रन कूटे, जिसमें 35 छक्के और 12 चौके शामिल रहे.

74 बॉल पर शतक, 103 पर डबल सेंचुरी और 132 बॉल पर तिहरा शतक

मतलब गेंदबाजों की जमकर कुटाई है. यह कमाल जिस खिलाड़ी ने किया है उसका नाम हरजस सिंह है, जो भारतीय मूल का है, लेकिन खेलता ऑस्ट्रेलिया के लिए. इस बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी का ऐसा नजारा पेश किया कि बॉलर्स के होश उड़ गए. हरजस सिंह ने पहले 74 गेंदों में शतक पूरा किया, फिर 103 गेंदों में दोहरा शतक ठोका और 132 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया.

बाउंड्री से बटोर लिए 258 रन

हरजस सिंह की 314 रनों की ऐतिहासिक पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल थे. मतलब उन्होंने 210 रन छक्कों से और 48 रन चौकों से बनाए. कुल मिलाकर उन्होंने 258 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना डाले.

टीम ने बनाए 483 रन

हरजस सिंह ने न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में यह कमाल किया. वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से खेलते हुए सिडनी के खिलाफ उन्होंने शनिवार को दूसरे दौर के मुकाबले में यह रिकॉर्ड बनाया. उनकी विस्फोटक पारी के दम पर टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 483 रन बनाए.

ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हरजस सिंह

हरजस सिंह की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पारी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. 314 रनों की पारी के दम पर वे न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. इस लिस्ट में नंबर एक पर विक्टर ट्रंपर का नाम है, जिन्होंने 1903 में 335 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. दूसरे पर फिल जैक्स हैं, जिन्होंने 2007 में 321 रन बनाए थे. अब 314 रनों के साथ हरजस तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

कौन हैं हरजस सिंह?

हरजस सिंह भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 खेल चुके हैं. उनका जन्म साल 2005 में सिडनी में हुआ. उनका परिवार साल 2000 में चंडीगढ़ से सिडनी आ गया था. पिता ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े हैं. हरजस सिंह ने बताया था कि उनका परिवार चंडीगढ़ और अमृतसर में रहता है. हरजस सिंह बाएं हाथ के बैटर हैं और दाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं.

यह वही खिलाड़ी है जिसने पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ 64 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी.