अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के मौजूदा अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने अपने फैसले पर स्पष्टता दी। गौरतलब है कि जत्थेदार की एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद धामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
दूसरी बार जत्थेदार से मिले धामी
आज हरजिंदर सिंह धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह से मुलाकात की। यह दूसरी बार था जब इस्तीफा देने के बाद वे जथेदार से मिले।
7 सदस्यीय समिति को मिलेगा नया अध्यक्ष
यदि धामी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है, तो शिरोमणि अकाली दल की सदस्यता पर निगरानी रखने के लिए बनाई गई 7 सदस्यीय समिति को नया अध्यक्ष मिलेगा। जत्थेदार ने पहले ही कह दिया था कि यदि धामी वापस नहीं आते हैं, तो समिति के सदस्यों में से ही किसी को नया अध्यक्ष चुना जाएगा।

कल हो सकता है इस्तीफे पर फैसला
SGPC की आंतरिक समिति (इंटरनल कमेटी) की एक महत्वपूर्ण बैठक कल होने वाली है। इससे पहले समिति ने धामी से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। लेकिन अब धामी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। ऐसे में संभावना है कि कल होने वाली बैठक में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा।
क्या था विवाद ?
शिरोमणि कमेटी द्वारा गठित एक जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर तख्त श्री दमदमा साहिब के तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सेवा मुक्त कर दिया गया था। इसके बाद जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि जो घटनाक्रम चल रहा है, उसे देखकर उनका मन आहत है।
- बस्तर का कायाकल्प : बंदूक की जगह अब किताब, अंधेरे की जगह उजाला… ‘नियद नेल्लानार’ से बदला बस्तर का भविष्य
- उज्जैन में अखाड़ा परिषद भंग: शैव-वैष्णव गुटों में धार्मिक विभाजन, सिंहस्थ 2028 की तैयारियों पर छाया संकट
- बिहार में अपराध रोकना नामुमकिन! सहरसा में 14 वर्षीय छात्र को मारी गोली, बगहा में चाकूबाजी का शिकार हुआ मरीज
- देश के सबसे बड़े वार्षिक धार्मिक मेले का काउंट डाउन शुरू, त्रिवेणी की पवित्र धारा में सम्पन्न हुआ गंगा पूजन
- खाकी की हैवानियत! उमरिया में हेड कॉन्स्टेबल ने पीड़ित को थाना परिसर में पीटा, चंदेरी में पुलिस से प्रताड़ित युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

