कुमार इंदर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में गिरफ्तार आरोपी हरकरण मोखा को न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। मोखा को रिमांड में लेने के बाद अब मामले की जांच कर रही एसआईटी उससे पूछताछ करेगी।

मोखा से पूछताछ में एसआईटी को मामले से संबंधित कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें नकली रेमडेसिविर मामले में हरकरण मोखा फरार था। सोमवार को वह आत्मसमर्पण करने पहुंचा था, जहां न्यायालय परिसर के बाहर सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें ः कोरोना से हुई मौत पर पूर्व मंत्री का पीएम मोदी पर हमला, कहा- मनमोहन पर टिप्पणी करने वाला अब खुद गूंगा है

हरकरण मोखा सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा का पुत्र है। हरकरण पर आरोप है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगाने के लिए उसने ही फर्जी आईजी का उपयोग किया था।

इसे भी पढ़ें ः जमीन अधिग्रहण की राशि में फर्जीवाड़ा, मास्टरमाइंड के मकान पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

नकली रेमडेसिविर मामले में हरकरण से पहले उसके पिता सरबजीत सिंह मोखा, मां जसमीत, और सिटी अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर सोनिया गिरफ्तार हो चुके हैं। सभी आरोपी इस वक्त जेल के सलाखों के पीछे हैं।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें