लुधियाना : केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज लुधियाना में रेलवे परियोजनाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सेना ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी सेना का सीधा निशाना श्री हरमंदिर साहिब था। उनकी मिसाइलें और रॉकेट्स का रुख श्री हरमंदिर साहिब की ओर था। बिट्टू ने कहा कि आज यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तहत सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया है।
रवनीत बिट्टू ने कहा कि मोदी सरकार ने दृढ़ता के साथ दुश्मन को जवाब दिया। उन्होंने बताया कि सेना के कई जनरल सिख समुदाय से संबंधित हैं। बिट्टू ने यह भी कहा कि कई कांग्रेसी नेता, जैसे शशि थरूर और मनीष तिवारी, भी आज प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं।

बीजेपी में नहीं है परिवारवाद : बिट्टू
लुधियाना उपचुनाव के संबंध में पूछे गए सवाल पर बिट्टू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा, “हमारे यहां परिवारवाद नहीं है। जल्द ही पार्टी स्तर पर बैठकों के बाद इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि एक मजबूत उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। बिट्टू ने तंज कसते हुए कहा कि अगर परिवार के किसी सदस्य को ही उतारना होता, तो अब तक मुहर लग चुकी होती, लेकिन इसके लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस हैं, जो परिवारवाद पर जोर देती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी परिवारवाद की पार्टी नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है।
- बाइक बनी आग का गोला: वाहन की टक्कर के बाद युवक उठा, कुछ देर बाद मौत
- घर के आंगन में लाश मिलने से सनसनी: पत्थर से कुचलकर बेरहमी से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- जब अचानक एक-दूसरे के सामने आ गए तेजस्वी और चिराग, शहीद के परिजनों से मिलने पहुंचे थे दोनों नेता, 7 सेकंड तक हुई मुलाकात
- प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता को जारी किया नोटिस, दो दिन के भीतर मांगा जवाब, सुशासन तिहार में अव्यवस्था पर मंत्री ने जताई थी नाराजगी
- गुजरात ATS का बड़ा एक्शन : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकारी वेबसाइट हैक करने का आरोपी गिरफ्तार, 10वीं पास जसीम अंसारी ने यूट्यूब से सीखी थी हैकिंग