स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक बार फिर बांग्लादेश दौरे (India tour of Bangladesh) पर हुए विवाद पर बयान दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे और निर्णायक वनडे मैच (IND-W vs BAN-W 3rd ODI) में हरमनप्रीत को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. हाल ही में उन्होंने इस मामले पर एक और बयान देते हुए यह बात की.

बता दें कि, तीसरे वनडे के दौरान की गई उनकी बदसलूकी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हरमनप्रीत पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रहा था. बांग्लादेश के साथ तीसरे मैच में पिच पर बदसलूकी और अंपायरिंग को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने चुप्पी तोड़ी है.

हरमनप्रीत ने इंग्लैंड (England) में जारी महिलाओं की द हंड्रेड टूर्नामेंट (Women’s The 100) के दौरान कहा कि, मैं नहीं कहूंगी कि मुझे किसी चीज का पछतावा है, क्योंकि बतौर खिलाड़ी आप यह देखना चाहते हैं कि चीजें सही चल रही हैं. बतौर खिलाड़ी आपके पास खुद की भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार होता है, कि आप क्या महसूस कर रहे हैं? मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी खिलाड़ी या व्यक्ति को गलत कहा. मैंने सिर्फ वही कहा जो मैदान पर हुआ. मुझे किसी भी चीज का पछतावा नहीं है. 22 जुलाई को ढाका में खेले गए भारत और बांग्लादेश सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच के दौरान हरमनप्रीत ने अंपायर द्वारा गलत आउट दिए जाने के बाद स्टंप्स में बल्ल मारा था.

गौरतलब है कि, मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भी हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी टीम के साथ बदसलूकी की और अंपायरिंग को भी गलत बताया था. इस घटना के बाद आईसीसी ने महिला टीम की कप्तान पर दो मैचों का प्रतिबंध और तीन डीमेरिट अंक जोड़े थे. इसके कारण हरनप्रीत अब एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच नहीं खेल सकेंगी. चीन के हांगझोऊ (Hangzhou, China) में 19 सितंबर से होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम 22 सितंबर को क्वार्टर फाइनल और 25 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें