Harmful Things to Avoid on Face: चेहरे की त्वचा (Skin) बहुत ही नाज़ुक और संवेदनशील होती है. इसलिए उस पर जो कुछ भी लगाया जाए, वह सोच-समझकर और सावधानी से लगाया जाना चाहिए. कुछ घरेलू नुस्खे या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से तात्कालिक लाभ तो मिल सकता है, लेकिन लंबे समय में वे त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. नीचे कुछ ऐसी चीजें दी गई हैं जिन्हें चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए.
Also Read This: सिरदर्द की समस्या है आम, पर ये पोजिशनल सिरदर्द तो नहीं? जानें लक्षण, कारण और बचाव के आसान उपाय

चेहरे पर लगाने से बचने वाली चीजें (Harmful Things to Avoid on Face)
नींबू का रस: नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो त्वचा को जला सकता है. धूप में निकलने पर फोटोसेंसिटिविटी हो सकती है, जिससे स्किन पर दाग पड़ सकते हैं.
बेकिंग सोडा: इसका pH स्तर त्वचा के प्राकृतिक pH से बहुत अलग होता है. इससे त्वचा की नमी खत्म हो सकती है और ड्राइनेस या जलन हो सकती है.
टूथपेस्ट: मुंहासों पर लगाने के लिए कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें बहुत से हार्श केमिकल्स होते हैं. इससे त्वचा पर जलन, लालपन और पीलापन आ सकता है.
शुद्ध नारियल तेल: यह बहुत कॉमेडोजेनिक होता है, यानी पोर्स को बंद कर सकता है. ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन वालों के लिए यह मुंहासों का कारण बन सकता है.
गर्म पानी: बहुत ज़्यादा गर्म पानी से चेहरा धोना त्वचा की नैचुरल नमी को छीन सकता है. इससे स्किन ड्राय और इरिटेटेड हो सकती है.
शुगर स्क्रब्स या हार्श एक्सफोलिएंट्स: मोटे दाने वाले स्क्रब्स से स्किन में माइक्रो-टेअर्स हो सकते हैं. इससे त्वचा सेंसिटिव और लाल हो सकती है.
Also Read This: झटपट बनने वाली हींग आलू रेसिपी, स्वाद और सेहत का बेहतरीन कॉम्बो
क्या करें – सुरक्षित उपाय (Harmful Things to Avoid on Face)
- साफ-सुथरे हाथों से ही चेहरे को छुएं.
- माइल्ड, pH-balanced क्लींजर का इस्तेमाल करें.
- सनस्क्रीन का रोज़ाना प्रयोग करें (SPF 30 या उससे अधिक).
- होम रेमेडीज करते समय पैच टेस्ट ज़रूर करें.
- ऐलोवेरा जेल, गुलाब जल, ओटमील जैसे सॉफ्ट इंग्रेडिएंट्स का प्रयोग करें.
Also Read This: मुस्कुराने के भी हैं ढेरों फायदे, खुशहाल जिंदगी का सबसे आसान मंत्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें