मेकर्स ने हाल ही में ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) के टीवी सीरीज का ऐलान कर दिया है. अब जल्द ही टीवी पर भी ‘हैरी पॉटर’ देखने को मिलने वाला है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेता डोमिनिक मैक्लॉघलिन (Dominic McLaughlin) की फोटो शेयर किया है.

निर्माताओं ने शेयर की हैरी पॉटर की पहली तस्वीर
सामने आए पोस्टर में डोमिनिक मैक्लॉघलिन (Dominic McLaughlin) को हैरी पॉटर जैसे हॉगवर्ट्स स्कूल में देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक क्लैपबोर्ड पकड़ा हुआ है. एक्टर के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी है, वो अभिनेता डैनियल रैडक्लिफ की भूमिका को निभाने जा रहे हैं. फोटो में वो हैरी पॉटर का गोल चश्मा पहना भी नजर आ रहे हैं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
बता दें कि एचबीओ मैक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘प्रथम वर्ष के छात्रों, आगे बढ़ो. एचबीओ ओरिजिनल हैरी पॉटर सीरीज का अब प्रोडक्शन शुरु हो रहा है.’ टीवी सीरीज की ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की गई, वैसे ही इस पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
सीरीज में ये होगी स्टारकास्ट
बता दें कि ‘हैरी पॉटर’ (Harry Potter) टीवी सीरीज जेके रोलिंग की किताब ‘हैरी पॉटर’ पर आधारित है. इस नई सीरीज में एलेस्टेयर स्टाउट रॉन वीसली की भूमिका निभाएंगे और अरबेला स्टैंटन हरमाइन ग्रेंजर की भूमिका निभाएंगी. जॉन लिथगो डंबलडोर की भूमिका निभाएंगे, जबकि जेनेट मैकटियर प्रोफेसर मैकगोनागल बनेंगी. इसके साथ ही पापा एसीडू स्नैप के किरदार में दिखेंगे और निक फ्रॉस्ट हाग्रिड के रूप में नजर आएंगे. तो वहीं, ल्यूक थालोन और पॉल व्हाइटहाउस जैसे कलाकार भी इस जादुई सफर का हिस्सा बनने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक