रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (CSPDCL) के प्रबंध निदेशक की नियुक्ति कर दी है. इस बार यह दायित्व किसी IAS को न सौंपकर एक इंजीनियर हर्ष गौतम को सौंपा गया है. इसके साथ ही सरकार ने CSPDCL में कार्यरत इंजीनियरों की बड़ी शिकायत दूर कर दी है.

हर्ष गौतम ने पदभार ग्रहण करने के बाद नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें पदभार सौंपा है, उसे बरकरार रखते हुए कंपनी के दायित्वों का निवर्हन निष्ठापूर्वक करेंगे.उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की रीति-नीति के अनुरूप विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के हित में जारी योजनाओं का सफल क्रियान्यवन करने को अपनी प्राथमिकता बताया. साथ ही टीमवर्क के साथ छत्तीसगढ़ को विद्युत के मामले में अग्रणी बनाये रखना लक्ष्य होगा. बता दें कि हर्ष गौतम के पहले CSPDCL की जिम्मेदारी IAS ही संभालते रहे हैं. कंपनी सुबोध कुमार सिंह, अंकित आनंद, मोहम्मद कैसर अब्दुल हक जैसे नाम हैं, जिन्होंने बतौर एमडी कंपनी की जिम्मेदारी का निर्वहन किया.

बसना से है जन्म का रिश्ता

पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के नवनियुक्त एमडी हर्ष गौतम का जन्म 10 जून 1959 को बसना में हुआ. माता शैलबाला शर्मा एवं पिता स्व. सत्यव्रत शर्मा के मार्गदर्शन में गर्वनमेन्ट इंजीनिरिंग कालेज रायपुर से बी.ई. (इलेक्ट्रीकल) की उपाधि प्राप्त की. विद्युत कंपनी मेंसहायक अभियंता के पद से अपनी सेवा वर्ष 1983 में बसना से प्रारंभ कर अब पाॅवर कंपनी में कार्यपालक निदेशक के पद पर पदस्थ हुये. आपकी कार्यदक्षता एवं तकनीकी योग्यता का मूल्यांकन करते हुये छत्तीसगढ़ शासन ने प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई.