IND vs ENG 1st ODI: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 248 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया। भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने इंग्लिश टीम के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ हर्षित ने लीजेंड कपिल देव, जसप्रीत बुमराह और जहीर खान जैसे तमाम भारतीय गेंदबाजों को पछाड़ते हुए एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कौनसा है वो रिकॉर्ड? आइए विस्तार से जानते हैं।

आज के मैच में डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने 7 ओवर में 53 रन देकर बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन के विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। इसी के साथ हर्षित राणा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

हर्षित का इंटरनेशनल डेब्यू में प्रदर्शन

टेस्ट: 3/48 vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
टी20: 3/33 vs इंग्लैंड, पुणे
वनडे: 3/53 vs इंग्लैंड, नागपुर

हर्षित ने नागपुर वनडे में लिए 3 विकेट

बता दें कि नागपुर वनडे में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई। इस मैच में हर्षित राणा ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 53 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।

डेब्यूटेंट ने डेब्यूटेंट को दिलाया पहला विकेट

नागपुर में खेले जा रहे इस मैच में भारत के लिए दो खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने अपना वनडे डेब्यू किया है। आज हर्षित राणा का पहला विकेट बेन डकेट के रूप में मिला। इस विकेट को हासिल करने में यशस्वी का अहम योगदान रहा। हर्षित राणा ने डकेट को ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकी, जिसे अंग्रेज बल्लेबाज ने पुल करने की कोशिश की लेकिन सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में चली गई। इस दौरान जायसवाल स्‍क्‍वायर लेग से पीछे की ओर भागे और आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपक लिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखें VIDEO

गौरतलब है कि ये कैच वाकई में काफी मुश्किल था क्योंकि जायसवाल ने उल्‍टी ओर भागते हुए ये कैच लपका। इस कैच को देख कपिल देव के ऐतिहासिक कैच की याद आई, जो उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में लपका था।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड

बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H