एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने सोशल मीडिया पर रहते हैं. फिल्म सनम तेरी कसम की रि-रिलीज के बाद से उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. वहीं, अब हाल ही में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने अपने नई फिल्म ‘सिला’ (Silaa) का पोस्टर शेयर कर दिया है. इस पोस्टर के साथ दो और फोटो भी हैं. जिसमें वो कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं.

हर्षवर्धन राणे ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने अपने इंस्टाग्राम के लेटेस्ट पोस्ट में तीन फोटोज शेयर किया है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा – @omungkumar सर आप सभी को मेरा एक ऐसा रूप दिखा रहे हैं, जो मैंने भी नहीं देखा है. #SILAA.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

सामने आए फोटोज में से पहले फोटो में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) जबरदस्त स्टंट करते दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे फोटो में फिल्म का पोस्टर दिख रहा है और तीसरे फोटो में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने अपने एब्स को फ्लॉन्ट किया है. फिल्म ‘सिला’ (Silaa) शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म के अलावा एक्टर के पास ‘दीवानियत’ (Deewaniyat) फिल्म भी है.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

हर्षवर्धन राणे का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) जल्द ही फिल्म ‘दीवानियत’ (Deewaniyat) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनका साथ सोनम बाजवा नजर आएंगी. ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज की जाएगी. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘सिला’ (Silaa) शूटिंग शुरू हो चुकी है.