Hartalika Teej 2025: सावन-भादों के प्रमुख व्रतों में से एक हरतालिका तीज इस बार 26 अगस्त को मनाई जाएगी. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, वैवाहिक सुख और समृद्धि की कामना करते हुए इस दिन निर्जला उपवास करेंगी. व्रत से एक दिन पहले आज सोमवार को परंपरा अनुसार करु भात यानी करेले की सब्जी और भात का भोजन किया जाएगा, जिसे व्रती महिलाएं विशेष रूप से ग्रहण करती हैं. इसके बाद अर्धरात्रि से निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा.

Also Read This: Solar Eclipse: जल्द लगने वाला है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, केवल इन देशों में आएगा नजर…

Hartalika Teej 2025

Hartalika Teej 2025

Hartalika Teej 2025. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरतालिका तीज का पर्व माता पार्वती और भगवान शिव के पवित्र मिलन का प्रतीक है. मान्यता है कि इस व्रत को पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से करने पर दांपत्य जीवन सुखमय बनता है और पति की उम्र लंबी होती है. इस दिन महिलाएं नए वस्त्र और श्रृंगार कर भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं, कथा सुनती हैं और रातभर जागरण करती हैं.

Also Read This: Pitra Paksha 2025: इस तारीख से शुरू हो रहा है पितृपक्ष, क्यों जरूरी है पितरों का तर्पण करना…