नई दिल्ली। हरियाणा में चुनाव का बिगुल फूंक चुका है, और पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा भी करनी शुरू कर दी है. हरियाणा की सत्ता संभाल रही भाजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपने 78 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें दो पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट के अलावा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह भी शामिल हैं.
हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने पहलवान योगेश्वर दत्त को बड़ोदा, महिला पहलवान बबीता फोगाट को दादरी और हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को पिहोवा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा की सूची में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल से फिर से प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं हरियाणा भाजपाध्यक्ष सुभाष बराला तोहाना, कैप्टन अभिमन्यु नमनोद, ओमप्रकाश धनकर बादली से चुनाव लड़ेंगे. सूची में नौ महिलाओं और दो मुसलमानों को स्थान दिया गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 38 विधायकों को दोबारा मौका दिया है, वहीं सात को मौका नहीं दिया गया है. प्रत्याशियों की घोषणा महाराष्ट्र और हरियाणा को लेकर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दोनों प्रांतों के नेताओं के साथ हुए मंथन के बाद की गई है. नामों की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ घंटों मंत्रणा की थी.