चंड़ीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए आज हो रहे मतदान में सुबह 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर में तीसरा मोर्चा भी मैदान में दांव आजमा रहा है.
सुबह 9 बजे तक हुए सबसे ज्यादा जिंद जिले में 12.71 प्रतिशत और पलवल जिले में 12.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा फतेहाबाद में 11.81 प्रतिशत, महेंद्रनगर में 11.51 प्रतिशत, करनाल में 11.10 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 10.57 प्रतिशत, मेवात में 10.64 प्रतिशत, रोहतक में 10.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.