Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने बुधवार (4 सितंबर) को कैंडिडेट की पहली लिस्ट (BJP Candidate List) जारी की। उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) में बवाल मच गया है। सूची जारी होने के 12 घंटे के अंदर ही विधायक समेत दो बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। टिकट न मिलने से नाराज फतेहाबाद के रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा (Lakshman Napa) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला लेते हुए रिजाइन कर दिया है।

Bajrang Punia: बजरंग पूनिया की एंट्री से कांग्रेस विधायक नाराज, बादली सीट बना चुनावी अखाड़ा, इसी सीट से लड़ना चाहते हैं रेसलर- Haryana Assembly Election

इससे पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था। गिल का कहना है कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लगाई कड़ी फटकार, कहा- ‘सीएम कोई राजा…’- Pushkar Singh Dhami

रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा।

गिल ने अपने इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे रहा हूं। उकलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट का गलत आवंटन न केवल इस क्षेत्र, बल्कि पूरे हरियाणा में पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा।

Rahul Gandhi: कश्मीर से PM मोदी पर राहुल गांधी का तगड़ा वार, बताया- क्यों झुक गए मोदी जी के कंधे?

भाजपा ने सुनीता दुग्गल को रतिया से दिया है टिकट

दरअसल बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। इससे नाराज रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को अपना इस्तीफा भेजा है। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल रतिया विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ही सक्रिय हो गई थी. बीजेपी कार्यकर्ताओ को जब सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट मिलने की आहट हुई तो विरोध के स्वर पहले ही उठने लगे थे। कार्यकर्ताओं की तरफ से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग भी की गई। इसके बावजूद बीजेपी हाईकमान की तरफ से सुनीता दुग्गल को रतिया से टिकट थमा दिया था।

5 साल की बच्ची से मरने तक गैंगरेप: दो युवक घर से उठाकर ले गए, नदी किनारे दुष्कर्म किया, रेप के दौरान ही मासूम ने तोड़ दिया दम- Gaya Gang Rape

पहली लिस्ट में  67 नाम

बता दें कि बुधवार (4 सितंबर) को देर शाम भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पहली लिस्ट में  67 सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा अनिल विज को अंबाला कैंट से टिकट दिया गया है जबकि गुड़गांव से मुकेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का कांग्रेस से चुनाव लड़ना कंफर्म? इस सीट से पार्टी दे रही टिकट- Haryana Assembly Election

5 अक्टूबर को वोटिंग, 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे। हरियाणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर के भी चुनावी नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग ने पहले चुनाव की तारीख 1 अक्टूबर घोषित की थी, अब इसे बदलकर 5 अक्टूबर किया गया है। बताया जा रहा है कि तिथि में बदलाव विश्नोई समाज की मांग पर किया गया है।

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

विधानसभा सीउम्मीदवार
लाडवानायब सिंह सैनी
कालकाशक्ति रानी शर्मा
पंचकुलाज्ञान चंद गुप्ता
अंबाला कैंटअनिल विज
अंबाला शहरअसीम गोयल
मुलाना (एससी)संतोष सरवन
सढ़ौरा (एससी)बलवंत सिंह
जगाधरीकंवर पाल गुर्जर
यमुनानगरघनश्याम दास अरोड़ा
रादौरश्याम सिंह राणा
शाहबाद (एससी)सुभाष कलसाना
थानेसरसुभाष सुधा
पेहोवासरदार कमलजीत सिंह अजराना
गुहला (एससी)कुलवंत बाजीगर
कलायतकमलेश ढांडा
कैथललीला राम गुर्जर
नीलोखेड़ी (एससी)भगवान दास कबीरपंथी
इंद्रीराम कुमार कश्यप
करनालजगमोहन आनंद
घरौंडाहरविंदर कल्याण
पानीपत ग्रामीणमहिपाल ढांडा
पानीपत शहरप्रमोद कुमार विज
इसराना (एससी)कृष्ण लाल पंवार
समालखामनमोहन भड़ाना
खरखौदा (एससी)पवन खरखौदा
सोनीपतनिखिल मदान
गोहानाडॉ. अरविन्द शर्मा
सफीदोंराम कुमार गौतम
जींदडॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा
उचाना कलांदेवेन्द्र अत्री
टोहानादेवेन्द्र सिंह बबली
फतेहाबादडूडा राम बिश्नोई
रतिया (एससी)सुनीता दुग्गल
कालांवाली (एससी)राजिंदर देशुजोधा
रानियाशीशपाल कंबोज
आदमपुरभव्य बिश्नोई
उकलाना (एससी)अनूप धानक
नारनौंदकैप्टन अभिमन्यु
हांसीविनोद भयाना
बरवालारणवीस गंगवा
हिसारडॉ कमल गुप्ता
नलवारणधीर पनिहार
लोहारूजेपी दलाल
बधराउमेद पातुवास
दादरीसुनील सांगवान
भिवानीघनश्याम सर्राफ
तोशामश्रुति चौधरी
बवानी खेड़ाकपूर वाल्मीकि
मेहमदीपक हुडा
गढ़ी सांपला-किलोईमंजू हुडा
कलानौररेनू डाबला
बहादुरगढ़दिनेश कौशिक
बादलीओमपकाश धनखड़
झज्जरकप्तान बिरधाना
बेरीसंजय कबलाना
अटेलीकुमारी आरती सिंह रवि
नांगल चौधरीडॉ अभय सिंह यादव
कोसलीअनिल दहिना
रेवाड़ीलक्ष्मण सिंह यादव
बादशाहपुरराव नरबीर सिंह
गुड़गांवमुकेश शर्मा
सोहनातेजपाल तंवर
पलवलगौरव गौतम
पृथलाटेकचंद शर्मा
बल्लभगढ़मूलचंद्र शर्मा
फरीदाबादविपुल गोयल
तिगांवराजेश नागर

मोदी सरकार ने सीएम केजरीवाल के साथ फिर किया ‘खेला’, MCD कमेटी चुनाव से 12 घंटे पहले केंद्र ने बढ़ाई Delhi LG की पावर, दिए ये अधिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H