Aditya Chautala in Haryana Assembly Election: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति में हुआ बड़ा धमाका हुआ है। चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला इनेलो (INLD) में शामिल हो गए हैं। इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने आदित्य चौटाला को शामिल करवाया। इनेलो की टिकट पर आदित्य चौटाला के चुनाव लड़ने की संभावनाएं तेज हो गई हैं। इस मौके पर अभय चौटाला ने बीजेपी (BJP) को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि भाजपा के कई बड़े नेता इनेलो में आने को आतुर हो रहे हैं। 2 दिन पहले ही आदित्य चौटाला ने हरियाणा कृषि मार्केटिंग बोर्ड से इस्तीफा दिया था।
बता दें कि आदित्य चौटाला चौधरी देवीलाल के सबसे छोटे बेटे जगदीश चौटाला के बेटे हैं। वे 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थ।
वर्ष 2019 में बीजेपी सरकार ने उन्हें स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड का चेयरमैन बनाया था। इस पद से चौटाला दो दिन पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं 2019 के चुनाव में आदित्य चौटाला ने डबवाली विधानसभा से चुनाव लड़ा था. लेकिन, कांग्रेस उम्मीदवार अमित सिहाग से हार गए थे।
अभय चौटाला की पत्नी को हरा चुके हैं आदित्य चौटाला
आदित्य चौटाला अभय सिंह चौटाला की पत्नी और अपनी भाभी कांता चौटाला को 2016 के पंचायत चुनाव में हरा चुके हैं। आदित्य चौटाला ने सिरसा जिला परिषद के जोन-4 से जिला पार्षद का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में आदित्य चौटाला ने जीत दर्ज की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें