Savitri Jindal: जिंदल ग्रुप (Jindal Group) की चेयरपर्सन और BJP सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की मां सावित्री जिंदल हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सावित्री जिंदल ने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव, सेवा करना चाहती हूं। जो समर्थक कहेंगे, वही करूंगी. मेरा चुनाव लड़ना तय है। सावित्री जिंदल के इस फैसले ने बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

Ravindra Jadeja Join BJP: रवींद्र जडेजा ने ज्वाइन की BJP, पत्नी रिवाबा जडेजा ने सदस्यता वाली तस्वीर की शेयर

सावित्री जिंदल देश की चौथी सबसे अमीर महिला हैं। उन्होंने इसी साल मार्च महीने में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बेटे नवीन जिंदल के इस्तीफे के बाद ये कदम उठाया था। नवीन ने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था।

5 साल की बच्ची से मरने तक गैंगरेप: दो युवक घर से उठाकर ले गए, नदी किनारे दुष्कर्म किया, रेप के दौरान ही मासूम ने तोड़ दिया दम- Gaya Gang Rape

बता दें कि सावित्री जिंदल बीजेपी का टिकट चाहती थीं। हालांकि मगर पार्टी ने हेल्थ मिनिस्टर और मौजूदा विधायक कमल गुप्ता को यहां से टिकट दिया है। कमल गुप्ता ने 2014 के चुनाव में जिंदल को हराया था। 2019 में कांग्रेस ने राम निवास रारा को टिकट दिया था। इस बार भी कमल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी।

…जब सारा गांव बना ‘दुःशासन’… ग्रामीणों ने पति के सामने पत्नी का किया ‘चीरहरण’- Jamui Crime News

इस्तीफा देते हुए सावित्री जिंदल ने क्या कहा था

हिसार में जनता के बीच पहुंची सावित्री जिंदल ने तब कहा था कि मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है। हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूंगी।

कैंडिडेट लिस्ट के बाद BJP में हड़कंपः मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भी दिया इस्तीफा, अबतक 5 दिग्गज नेता छोड़ चुके हैं पार्टी, कई और लाइन में – Haryana Assembly Election

हिसार विधानसभा सीट से दो बार बनीं विधायक

हिसार विधानसभा सीट से सावित्री जिंदल हिसार विधानसभा सीट से दो बार विधायक बनीं हैं। वो पहली बार 2005 में विधायक बनीं थीं। इसके बाद वो 2009 में चुनी गईं थी। साल 2013 में वो हरियाणा की हुड्डा सरकार में मंत्री बनीं। हिसार सीट से सावित्री जिंदल के दिवंगत पति ओ पी जिंदल लंबे समय तक विधायक रहे और हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे हैं।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लगाई कड़ी फटकार, कहा- ‘सीएम कोई राजा…’- Pushkar Singh Dhami

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H