Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने दूसरी लिस्ट (Haryana BJP Candidates Second List) जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी की इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत कई विधायकों का टिकट काट दिया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन बैरागी को मैदान में उतारा है। जबकि दो मुस्लिम चेहरे पर भी भरोसा जताया है।

‘सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज करने…’ अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह- Giriraj Singh on Rahul Gandhi

बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से अब कुल 88 उम्मीदवार के नाम घोषित कर चुकी है।

WAQF Bill पर जाकिर नाइक ने भारतीय मुसलमानों को भड़काया, मंत्री किरेन रिजिजू ने उसकी साजिश को किया डिकोड- Kiren Rijiju On Zakir Naik 

पार्टी ने नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेंद्र राणा, गनौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत, बरोदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बेरागी, नरवाना से कुष्ण कुमार बेदी को टिकट दिया है। वहीं कुरुक्षेत्र के पिहोवा सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया है. बीजेपी ने पिहोवा सीट से अब जयभगवान शर्मा डीडी को उम्मीदवार बनाया है। आज ही पार्टी के पेहवा से पहले घोषित उम्मीदवार कंवलजीत अजराना ने टिकट वापस कर दिया था। अरजना ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. रोहतक से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को मैदान में उतारा गया है।

ये कौन देशद्रोही है? कानपुर, अजमेर के बाद अब सोलापुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला बड़ा पत्थर- Stone found on railway track in Solapur

वहीं, गन्नौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को उम्मीदवार घोषित किया गया है। राई सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने उनकी जगह कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा है। मोहन लाल बड़ौली पहले ही संगठन में काम करने के लिए चुनाव लड़ने से मना कर चुके थे।

हरियाणा चुनाव: AAP ने जारी की दूसरी सूची, 9 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें किसे कहां से मिला टिकट- Haryana Assembly Election 2024

विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन बैरागी

फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना सीट से ऐज़ाज़ खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जुलाना सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से कांग्रेस के टिकट पर पहलवान विनेश फोगाट मैदान में हैं।

‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ दिखे राहुल गांधी, USA में एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुए दोनों, फोटो वायरल होते ही भारत तक मचा बवाल!- Rahul Gandhi Seen with Mystery Girl

इन छह विधायकों का कटा टिकट

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में छह विधायक को का टिकट काट दिया है, जिसमें निर्मल रानी, मोहन बड़ौली, सत्य प्रकाश, सीमा त्रिखा, प्रवीण डागर और जगदीश नायर का नाम शामिल है।

72 मर्दों से पत्नी का 92 बार करवाया रेप, पति हर दुष्कर्म का वीडियो शूट करने के बाद करता था ये घिनौना काम – Wife Got Raped 92 times

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H