Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने दूसरी लिस्ट (Haryana BJP Candidates Second List) जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी की इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत कई विधायकों का टिकट काट दिया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन बैरागी को मैदान में उतारा है। जबकि दो मुस्लिम चेहरे पर भी भरोसा जताया है।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से अब कुल 88 उम्मीदवार के नाम घोषित कर चुकी है।
पार्टी ने नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेंद्र राणा, गनौर से देवेंद्र कौशिक, राई से कृष्णा गहलावत, बरोदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बेरागी, नरवाना से कुष्ण कुमार बेदी को टिकट दिया है। वहीं कुरुक्षेत्र के पिहोवा सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया है. बीजेपी ने पिहोवा सीट से अब जयभगवान शर्मा डीडी को उम्मीदवार बनाया है। आज ही पार्टी के पेहवा से पहले घोषित उम्मीदवार कंवलजीत अजराना ने टिकट वापस कर दिया था। अरजना ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. रोहतक से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को मैदान में उतारा गया है।
वहीं, गन्नौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को उम्मीदवार घोषित किया गया है। राई सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने उनकी जगह कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा है। मोहन लाल बड़ौली पहले ही संगठन में काम करने के लिए चुनाव लड़ने से मना कर चुके थे।
विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन बैरागी
फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना सीट से ऐज़ाज़ खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जुलाना सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से कांग्रेस के टिकट पर पहलवान विनेश फोगाट मैदान में हैं।
इन छह विधायकों का कटा टिकट
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में छह विधायक को का टिकट काट दिया है, जिसमें निर्मल रानी, मोहन बड़ौली, सत्य प्रकाश, सीमा त्रिखा, प्रवीण डागर और जगदीश नायर का नाम शामिल है।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान और 8 को मतगणना
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें