Haryana Assembly Election: चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर (JK) और हरियाणा (Haryana) के विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों (18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर) मतदान होगा। वहीं हरियाणा में एक चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हरियाणा की 90 में 73 सीटें सामान्य और 17 सीटें आरक्षित है। हरियाणा में 27 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। 20 हजार 629 पोलिंग बूथ हैं। 150 मॉडल पोलिंग बूथ हैं।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए पिछले चुनाव यानि 2019 के विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे। तब हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को वोट डाले गए थे। चुनाव नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को हुआ था. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 68.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।
2019 में किसी दल को नहीं मिला था बहुमत
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और इसे 40 सीटें मिली थी। वहीं कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। इसके अलावा जेजेपी को 10, इंडियन नेशनल लोक दल को 1, एचएलपी को एक सीट मिली थी. सात निर्दलीय भी चुनकर विधानसभा पहुंचे थे।हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी और जेजेपी ने निर्दलीयों को साथ लेकर मनोहरलाल खट्टर की अगुवाई में सरकार बनाई थी। जेजेपी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनाए गए थे।
हरियाणा चुनाव की बड़ी बातें
– मनोहर लाल खट्टर की जगह इस बार सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में BJP मैदान में उतरेगी.
– कांग्रेस की कमान एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंप दी गई है.
– राज्य में 25 प्रतिशत वोटरों के साथ सबसे प्रभावशाली वोटर जाट समुदाय के हैं.
– पंजाब के बाद दलित वोटरों की संख्या हरियाणा में सबसे अधिक है.
– ऐसे में विपक्षी कांग्रेस का जोर जाट और दलित मतदाताओं पर अधिक है.
– माना जाता है कि BJP का सबसे ज्यादा जोर OBC वर्ग के मतदाताओं पर है.
– वहीं, सत्ता के सुख का अनुभव कर चुकी जेजेपी भी जाट मतदाताओं के सहारे चुनाव मैदान में उतरने वाली है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें