Haryana Assembly Election: चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार (16 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर (JK) और हरियाणा (Haryana) के विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों (18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर) मतदान होगा। वहीं हरियाणा में एक चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों में नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया।

Jammu & Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर के 90 सीटों पर 3 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को नतीजे, जानिए 10 साल बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर चुनाव में क्या-क्या बदलेगा?

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हरियाणा की 90 में 73 सीटें सामान्य और 17 सीटें आरक्षित है। हरियाणा में 27 अगस्त को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। 20 हजार 629 पोलिंग बूथ हैं। 150 मॉडल पोलिंग बूथ हैं।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स को होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए पिछले चुनाव यानि 2019 के विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे। तब हरियाणा विधानसभा की सभी सीटों के लिए 21 अक्टूबर 2019 को वोट डाले गए थे। चुनाव नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को हुआ था. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 68.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

2 मिनट में 4 मर्डरः 10वीं के छात्र ने क्राइम सीरियल देखकर सीखा हत्या का तरीका, चाकू से मां-बाप और भाई-बहन का रेत डाला गला- Begusarai Mass Murder

2019 में किसी दल को नहीं मिला था बहुमत

 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और इसे 40 सीटें मिली थी। वहीं कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। इसके अलावा जेजेपी को 10, इंडियन नेशनल लोक दल को 1, एचएलपी को एक सीट मिली थी. सात निर्दलीय भी चुनकर विधानसभा पहुंचे थे।हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी और जेजेपी ने निर्दलीयों को साथ लेकर मनोहरलाल खट्टर की अगुवाई में सरकार बनाई थी। जेजेपी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बनाए गए थे।

बांग्लादेश हिंसा के बाद पाकिस्तानी मौलाना की भारत के मुस्लिमों से अपील… सत्ता बदलने की दी टिप!- Engineer Muhammad Ali Mirza On Bangladesh Violence

 हरियाणा चुनाव की बड़ी बातें
– मनोहर लाल खट्टर की जगह इस बार सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में BJP मैदान में उतरेगी.
– कांग्रेस की कमान एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंप दी गई है.
– राज्य में 25 प्रतिशत वोटरों के साथ सबसे प्रभावशाली वोटर जाट समुदाय के हैं.
– पंजाब के बाद दलित वोटरों की संख्या हरियाणा में सबसे अधिक है. 
– ऐसे में विपक्षी कांग्रेस का जोर जाट और दलित मतदाताओं पर अधिक है.
– माना जाता है कि BJP का सबसे ज्यादा जोर OBC वर्ग के मतदाताओं पर है. 
– वहीं, सत्ता के सुख का अनुभव कर चुकी जेजेपी भी जाट मतदाताओं के सहारे चुनाव मैदान में उतरने वाली है.

बांग्लादेश हिंसा के बाद पाकिस्तानी मौलाना की भारत के मुस्लिमों से अपील… सत्ता बदलने की दी टिप!- Engineer Muhammad Ali Mirza On Bangladesh Violence

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H