Nayab Singh Saini On On Haryana Assembly Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने गदर काट दिया है। पार्टी 90 विधानसभा वाले राज्य में 50 सीट पर जीत दर्ज करती हुई दिख रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने 18 सीट पर जीत हासिल कर ली है। वहीं 32 सीटों पर आगे चल रही है। हरियाणा में ‘हैट्रिक जीत’ पर सीएम नायब सिंह सैनी की भी पहली प्रतिक्रिया आ गई है। सैनी ने जीत का श्रेय पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को देते हुए भाजपा पर विश्वास जताने के लिए हरियाणा की जनता का भी धन्यवाद दिया।

‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया….’ रुझानों में पीछे होने पर छलका अनिल विज का दर्द, मोहम्मद रफी का गाना गाकर सुनाया- Watch Video

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सैनी ने कहा कि “मैं हरियाणा के लोगों का धन्यवाद करता हूं और मैं इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। उनके आशीर्वाद से और उनकी नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत हुई है।

हरियाणा में PM Modi की जीत का स्ट्राइक रेट 75%, चार सीटों पर रैली की, जिसमें से 3 पर बीजेपी जीती, जानिए कौन एक सीट गंवाई

मनोहर लाल खट्टर के घर अहम बैठक

हरियाणा चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के घर अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में हरियाणा के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, विप्लव देव भी मौजूद हैं।

शिवराज सिंह चौहान ‘हरियाणा चुनाव परिणाम’ पर हुए गदगद, कहा कुछ ऐसा, जिसे सुनकर कांग्रेस को नहीं लगेगा अच्छा- Shivraj Singh Chouhan

जेपी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश संगठन के काम को लेकर बधाई दी है।

हरियाणा चुनाव परिणामः चुनाव आयोग के रुझानों में भी BJP को बहुमत, कांग्रेस 36 सीट पर आगे, उपमुख्यमंत्री अरुण ने भी कर दिया बड़ा दावा- Haryana Vidhan Sabha Results

हरियाणा में राहुल गांधी की मोहब्बत की बंद हुई- बीजेपी

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे. 11-11.30 आते-आते इनके (कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहे हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है… और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया… पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है. ये ऐतिहासिक विजय है।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H